New Coronavirus Strain In India: नए कोरोना वायरस का भारत पर असर क्या होगा | Boldsky

2020-12-23 58

A new variant of the coronavirus that originated in the United Kingdom sometime in September is likely to have already reached India, experts said on Tuesday, calling for increased whole genome-sequencing based surveillance to detect the new mutation and prevent further spread.The new variant, VUI–202012/01, which accounted for nearly 60% of all cases in London by mid-December, is thought to be 70% more transmissible than earlier versions of the coronavirus. Scientists are still researching on the effects, virulence and severity of the new strain. To prevent the new mutation from taking hold in the country, the government has banned flights from UK from Tuesday night, and administered tests to passengers who have arrived from Britain. On Tuesday, 22 people -- including six from Delhi -- tested positive for the virus, and their samples were sent for genome sequencing.

कोरोना के मामलों ने लगातार रफतार पकड़ ली है। भारत में इसके मामले 1 करोड़ के पार हो चुके हैं। जो कि एक चिंता का विषय है लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। यानि कि कोरोना से ठीक होने की गिनती भी बढ़ी है लेकिन वहीं इसी बीच दूसरे देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जा रहे हैं जिससे डॉक्टर्स और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। बहुत से देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन भी शुरू कर दी है लेकिन नए स्ट्रेन ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। भारत में कोरोना के मामले करोड़ तक पहुंच जाने के बाद लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे हैं कि क्या भारत दूसरी लहर की ओर बढ़ रहा या फिर क्या भारत में भी कोरोना का नया स्ट्रेन आएगा। इस पर विशेषज्ञ का क्या कहना है आइए आपको बताते हैं।

#NewCoronavirusStrainInIndia

Videos similaires